01

कैद

चैप्टर = 1

एक बहुत बड़े और आलीशान विला के अन्दर हॉल में एक आदमी जिसका नाम करन राठौड़ था । वे अपनी सर्द आवाज में अपने सामने खड़े सबसे वफादार आदमी विनोद और बॉडीगार्ड की तरफ देखते हुए कहता है । ।


" तुम लोगों के पास सिर्फ एक घंटा है । अगर एक घंटे के अन्दर वे लड़की मुझे मेरी आंखों के सामने नहीं नजर आई । तो तुम लोग खुद को गोली मार लेना । वरना अगर मैने तुम लोगो को मारा तो तुम लोग मौत की भिख मांगो दे । मगर तुम लोगों को मौत नसीब नहीं होगी । । "


तभी विनोद बोला । ।


" जी बॉस आप चिंता मत कीजिए हम एक घंटे के अन्दर अन्दर मैम को खोज कर यहां पर ले आयेंगे । । "


इतना बोलकर विनोद अपने साथ बहुत से बॉडीगार्ड को साथ लेकर उस लड़की को खोजने के लिए निकल गया । ।


इधर दुसरी तरफ 


मुंबई के एक सुनसान सड़क पर एक खूबसूरत सी और बेहद मासूम की लड़की जिसका नाम कुमुद था । वे जितना हो सके उतनी तेज भागी जा रही थी और साथ में बोली भी जा रही थी । ।


" नही मै उस जगह पर वापस बिल्कुल भी नहीं जा सकती । वे आदमी बहुत खतरनाक है । मुझे जल्द से जल्द यहां से कहीं दूर भागना होगा । जहां पर वे आदमी मुझे कभी ना पकड़ सके । । "


इतना बोलकर वे अपने आंखो से आंसू पोंछ लगातार भागी जा रही थी । वे करीब एक घंटे से भाग रही थी । उसने जो सिंपल सी जिंक और कुर्ती पहनी हुई थी । वे भी पूरी तरह से गंदी हो गई थी । उसके पैरो में भी बहुत दर्द हो रहा था । लेकिन वे इन सभी बातों को इग्नोर किए बस भागी जा रही थी । ।


तभी उसके सामने काली रंग की बहुत सी कार आकर खड़ी हो गई । उस कार को देखकर उस लड़की की तो मानो सांसे ही थम सी गई । वे दुसरी तरफ से भागने लगी । मगर उस कार ने उसे चारो तरफ से घेर लिया था । कार में से विनोद और बहुत से बॉडीगार्ड निकल कर कुमुद को चारो तरफ से घेर लेते है । विनोद थोड़ा आगे जाकर रिस्पेक्ट के साथ कहता है । ।


" मैम प्लीज हमारे साथ चलिए । । "


कुमुद अपनी घबराई हुई आवाज में कहती हैं । ।


" नही मै नही जाउंगी । तुम लोग प्लीज मेरे रास्ते से हटो और मुझे जानें दो । । "


" प्लीज मैम चलिए । वरना सर गुस्से में हमे तो मारेंगे ही बल्कि वे आपको भी नहीं छोड़ने वाले । इसलिए मेरी बात मान कर चुप चाप चलिए । । "


" नही मै नही जाउंगी । तुम कुछ भी कर लो । मुझे कहीं नहीं जाना । । "


इतना बोल वे एक बॉडीगार्ड को धक्का देकर वहां से भागने लगती हैं । जिससे विनोद बॉडीगार्ड को कुछ इशारा करता है । जिससे बॉडीगार्डस समझ कर जल्दी से अपने हाथो में ग्लव्स पहन लेते है । और बिना देरी किए कुमुद को पकड़ कर कार के अन्दर डाल कार स्टार्ट कर वहा से निकल जाते है । ( ग्लव्स बॉडीगार्डस ने इसलिए पहना था । क्युकी करन को बिल्कुल भी पसन्द नहीं था की कोई भी उसकी चीज़ को बिना उसके पूछे हाथ भी लगाए । और वे सारे बॉडीगार्डस ये बात बहुत अच्छे से जानते थे । उन्हे कुमुद को हाथ लगा अपनी जान थोड़ी गवानी थी । जिस वजह से उन लोगो ने ग्लव्स पहन लिए थे । )


कुछ देर बाद कार करन के विला पर आकर रूकी । और बॉडीगार्डस कुमुद को पकड़ कर विला के अन्दर ला करन के सामने छोड़ देते है । वही कुमुद करन को देख जो इस वक्त सोफे पर आराम से एक पैर के ऊपर दुसरा पैर चढ़ाए आराम से बैठा हुआ था । उसे देख कुमुद बहुत डर जाती हैं । उसके माथे पर पसीने की बूंद चमकने लगती हैं । उसके हाथ पैर बुरी तरह से कांप रहे थे । 


वही करन कुमुद को ऐसे देख एक डेविल स्माइल करता है और सोफे से उठ कुमुद के पास जा उसके बालो को कस कर पकड़ दांत पीसते हुए कहता है । ।


" लिटिल खरगोश बहुत शौक है ना तुम्हे भागने का आज मै तुम्हे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि आज के बाद तुम भागना भूल जाओगी । । "


इतना बोलकर वे कुमुद के बालो को वैसे ही पकड़ कर खींचते हुए सीडियो से ऊपर की ओर ले जाने लगता हैं । वही कुमुद रोते हुए कहती है । ।


" प्लीज प्लीज मेरे बालो को छोड़ दीजिए । मुझे बहुत दर्द हो रहा है । प्लीज छोड़ दीजिए । । "


पर करन पर कुमुद के बातो का कोई असर नहीं हुआ वे वैसे ही उसे खींचते हुए एक बड़े और आलीशान कमरे मे ला कर उसे जमीन पर धक्का दे देता है । जिससे कुमुद मुंह के बल फर्श पर गिर जाती हैं और उसके घुटनो में चोट लग जाता हैं ।

पर करन को उसके कोई फर्क नहीं पड़ता । और वे फिर घुटनो के बल कुमुद के पास बैठ दुबारा उसके बालो को पकड़ खींच देता है । जिससे कुमुद की चीख निकल जाती है । लेकिन फिर भी करन नही रुकता और कुमुद के बालो पे अपनी पकड़ और मजबूत करते हुए कहता है । ।


" लिटिल खरगोश तुम नही जानती पर तुम मेरा प्यार, नफरत, जिद, जुनून, सनक सब हो । और इतना सब कुछ होने के बाद भी तुमने यहां से भागने की कोशिश की । वेरी बेड लिटिल खरगोश, वेरी बेड । अब गलती की है तो सजा तो मिलेगी ना । । "


कुमुद उसकी बात सुनकर रोने लगती है और रोते हुए कहती है । ।


" ये आप कैसी बाते कर रहे हैं । मैने आप का क्या बिगाड़ा है । जो आप मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं । मैं तो आप को जानती तक नहीं । प्लीज मुझे जानें दीजिए । प्लीज मै आप के सामने हाथ जोड़ती हूं । प्लीज मुझे जानें दीजिए । अगर मैने गलती से भी आप के साथ कुछ भी गलत किया है तो मै उसके लिए आप से माफी मांग लूंगी । लेकिन प्लीज मुझे जानें दीजिए । । "


कुमुद के बातो का करन कोई जवाब नहीं देता और उठकर ड्रॉल के पास जा । ड्रॉल ओपन कर उसमे से कुछ पेपर निकलता है और पेपर लेकर कुमुद के पास जा दुबारा घुटने के बल बैठ उसे वे पेपर देते हुए कहता है । ।


" जल्दी साइन करो इस पेपर पर । । "


" मै क्यू करू इस पेपर पर साइन ? ये किस चीज के पेपर है ?  "


करन डेविल स्माइल करते हुए । ।


" ये तुम्हारी कैद के पेपर है । इस पेपर पर साइन करके तुम हमेशा हमेशा के लिए मेरे पिंजरे मै कैद हो जाओगी । अब जल्दी साइन करो । और हां साइन करने के पहले एक बार पढ़ जरूर लेना । आखिरकार तुम्हे भी तो मालूम करना चाहिए की इसे साइन करने के बाद तुम्हारी औकात क्या है ? ? "


इतना कहकर करन जबरदस्ती कुमुद के हाथ में वे पेपर दे देता है । जिससे कुमुद ना चाहते हुए भी वे पेपर पढ़ने लगती हैं । और जैसे जैसे वे ये पेपर पड़ती हैं, वैसे वैसे उसके फेस के एक्सप्रेशन बदलते जाते है और पुरा पेपर पढ़ने के बाद वे पूरी तरीके से शॉक रह जाती हैं और उसकी आंखों से लगातार आंसू बहे जा रहे थे । वे हैरानी से करन की तरफ देखने लगती हैं । उसे तो समझ में ही नहीं आ रहा था कि कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है एक लड़की के साथ ? ? 


करन डेविल स्माइल करते हुए । ।


" क्या हुआ लिटिल खरगोश तुम इतनी हैरान क्यू हो ? क्या तुम्हे समझ में नहीं आया की इसमें क्या लिखा है ? कोई बात नहीं लिटिल खरगोश मै हूं ना, मै तुम्हे पढ़ कर बताता हूं, की इसमें क्या लिखा हुआ है ? तो लिटिल खरगोश ये हमारी शादी के पेपर है । और इसमें कुछ नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ है , जो तुम्हे मानना पड़ेगा । बिल्कुल किसी कठपुतली की तरह । । "


Write a comment ...

Sonam Gupta

Show your support

This my loving fans

Write a comment ...